गुरुवार, 2 फ़रवरी 2023

india post office gds 2023




भारतीय डाक विभाग डाक सेवक भर्ती 2023 केवल 10 वी पा

भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) द्वारा ग्रामीण डाक (GDS) सेवक , ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM) असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) आदि पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Apply for GDS) शुरू कर दिए हैं. (India Post Online Form Start Date) आवेदन दिनांक 27 जनवरी 2023 से प्रारंभ हो चुके हैं (India Post Online Form Last Date)आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी 2023 है वही आवेदन पत्र में सुधार ( (India Post Online Correction Last Date) के लिए 19 फरवरी 2023 अंतिम तिथि है.

पोस्ट के लिए योग्यता ( (India Post Eligibility 2023) : उम्मीदवार को सेकेंडरी स्कूल एग्जामिनेशन (Secondary Certificate Exam) यानी कि दसवीं (गणित एवं अंग्रेजी विषय) के साथ पास होना अनिवार्य है साथ ही साथ उम्मीदवार को स्थानीय भाषा (एक विषय के रूप में पढ़ा हुआ अनिवार्य है) 

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-5962695912049548"
     crossorigin="anonymous"></script>

post Office Job 2023: ग्रामीण डाक सेवक, 10th ऊम्र सीमा (Age Limit for Gramin Dak Sevak Bharti 2023) : आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए एवं अधिकतम उम्र 40 वर्ष होना चाहिए .एससी एसटी को 05 वर्ष की छूट दी जाएगी एवं ओबीसी उम्मीदवार को 03 वर्ष की अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. दिव्यांग उम्मीदवार को 10 वर्ष की छूट दी जाएगी. ओबीसी एवं दिव्यांग है तो उसे 13 वर्ष की छूट दी जाएगी और यदि उम्मीदवार दिव्यांग एवं अनुसूचित जाती या अनुसूचित जनजाति से है तो उसको 15 वर्ष की छूट दी जाएगी.

ऑनलाइन अप्लाई (Online Apply Link for Gramin Dak Sevak 2023) : ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको दी गई लिंकhttps://indiapostgdsonline.gov.in/Reg_validation.aspx पर फॉर्म भरना पड़ेगा और जो आवश्यक जानकारियां हैं वह जानकारियां भरकर प्रोसेस करना होगी. उम्मीदवारों का सिलेक्शन दसवीं (10TH Merit based Selection ) के मेरिट बेस पर होगा . Merit के लिए जो चार्ट उपयोग में लाया जाएगा वह नीचे दिया गया है कृपया इसका अध्ययन करें

आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documnets for Apply Online GDS) : ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अपना रीसेंट पासपोर्ट फोटो जिसकी साइज 50 केबी से अधिक ना हो, अपने हस्ताक्षर जिसकी साइज 20 केवी से अधिक ना हो साथ ही 10वीं की अंकसूची आधार कार्ड मोबाइल नंबर ईमेल आईडी आवश्यक होगी.

स्टेट वाइज वेकेंसी देखने के लिए धीरे लिंक का उपयोग करें : https://indiapostgdsonline.gov.in/

State Wise post Notification for GDS 2023


मध्यप्रदेश में डिविजन वाइज वैकेंसी देखने के लिए यहां क्लिक करें https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/HomePageS/D13.aspx


MP CIRCLE POST DETAIL GDS 2023


रजिस्ट्रेशन करने के लिए आवश्यक निर्देश :GDS ONLINE ऑनलाइन आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन करना एक अनिवार्य प्रोसेस है . रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी आवश्यक होगी. एक ईमेल आईडी और एक मोबाइल नंबर का उपयोग केवल एक ही बार किया जा सकेगा. उम्मीदवार का नाम, माता-पिता का नाम, एवं जन्म दिनांक 10वीं की अंकसूची में लिखे गए अनुसार एंटर करना होगा.

किसी भी सर्कल में किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हेल्प डेस्क का नंबर और ईमेल आईडी आपको यहां से मिलेगी 
https://indiapostgdsonline.cept.gov.in/HelpDesk.aspx

स्टेट वाइज पोस्ट (State Wise Post Detail) : आंध्र प्रदेश में कुल 2480 पोस्ट, आसाम में कुल 355 पोस्ट, बिहार में कुल 1461, पोस्ट छत्तीसगढ़ में 1593 पोस्ट ,दिल्ली में 46 पोस्ट , गुजरात में 2017 पोस्ट , हरियाणा में 354 पोस्ट, हिमाचल प्रदेश में 603 पोस्ट, जम्मू कश्मीर में 300 पोस्ट, झारखंड में 1590 पोस्ट, कर्नाटका में 3036 पोस्ट, केरला में 2462 पोस्ट , मध्यप्रदेश में 1841 पोस्ट, महाराष्ट्र में 2510 पोस्ट, ओडिशा में 1382 पोस्ट, पंजाब में 766, पोस्ट राजस्थान में 1684 पोस्ट, तमिलनाडु में 3159 पोस्ट , तेलंगाना में 1266 पोस्ट ,उत्तर प्रदेश में 7987 पोस्ट, उत्तराखंड में 889 पोस्ट, वेस्ट बंगाल में लगभग 2150 पोस्ट,
सर्किल वाइज जनरल ओबीसी एससी एसटी ईडब्ल्यूएस पीडब्ल्यूडी आदि का आरक्षण चार्ट नीचे दिया गया है कृपया इस आरक्षण चार्ट का अध्ययन करे 

#India Post GDS Vacancy 2023 In Hindi, ग्रामीण डाक सेवक अप्लाई ऑनलाइन, Gramin Dak Sevak Bharti 2023, ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023, India Post Bharti 2023 Apply Online, Gramin Dak Sevak Recruitment 2023 Online Apply MP, MP GDS BHARTI 2023, mp gramin dak sevak bharti 2023, dak sevak bharti mp 2023, Gramin Dak Sevak Recruitment 2023 Online Apply rajasthan 2023,पोस्ट ऑफिस ऑनलाइन फॉर्म 2023,पोस्ट ऑफिस भर्ती 2023 mp, Post Office Job 2023 ,India Post Office Recruitment 2023 without exam,

1 टिप्पणी:

हिंगलाज माताजी व किला

 हिंगलाजगढ़ माताजी एवं किला -जय माँ हिंगलाज { हिंगलाजगढ़ किले का इतिहास } हिंगलाजगढ़ किला भानपुरा( मध्य प्रदेश) जिला मन्द्सोर ग्यारहवी शताब्द...